शाहजहाँपुर, 06 अक्टूबर 2025 — थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत मो0 बाडूजई प्रथम में पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति को उनके भतीजे द्वारा गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजनों द्वारा जिला अस्पताल शाहजहाँपुर ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने परीक्षणोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय और क्षेत्राधिकारी नगर घटनास्थल पर पहुंचे और गहन निरीक्षण किया। अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों और आसपास के व्यक्तियों से वार्ता कर तथ्य एकत्रित किए और संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
पुलिस का संदेश: अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतत प्रयास जारी रहेंगे।
0 Comments