Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मा० वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना का शाहजहाँपुर दौरा आज, अनेक कार्यक्रमों में होंगे शामिल


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

उत्तर प्रदेश सरकार के मा० वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी दिनांक 25 अक्टूबर 2025 (शनिवार) को जनपद शाहजहाँपुर के दौरे पर रहेंगे। मंत्री जी का यह दौरा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं विभिन्न विकास कार्यक्रमों के अवलोकन के अवसर पर निर्धारित किया गया है।

📍 कार्यक्रम विवरण इस प्रकार है —

🚆 06:25 बजे – ट्रेन संख्या 14307 (PYGS–BE एक्सप्रेस) से लखनऊ रेलवे स्टेशन से प्रस्थान।
🚉 09:13 बजेशाहजहाँपुर रेलवे स्टेशन पर आगमन।
🚗 09:30 बजेगन्ना शोध परिषद अतिथि गृह, शाहजहाँपुर में आगमन एवं अल्प विश्राम।
🏛️ 10:45 बजेभारतीय जनता पार्टी कार्यालय, रेती रोड, थाना रौजा, शाहजहाँपुर में सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यशाला में सम्मिलित होंगे। (आयोजक – श्रीमती शिल्पी गुप्ता, महानगर अध्यक्ष, भाजपा)
🛕 11:30 बजेहनुमतधाम, शाहजहाँपुर का दर्शन एवं पूजा-अर्चना।
🚧 12:00 बजेसी.एम. ग्रिड योजना के अंतर्गत सदर चौराहे से टाउन हॉल – हॉकी क्लब – लाल इमली चौराहा मार्ग के भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। (आयोजक – नगर आयुक्त, शाहजहाँपुर)
🏛️ 13:30 बजेमुख्य विकास अधिकारी कार्यालय सभागार, शाहजहाँपुर नगर निगम सदन में बैठक।
🏢 15:00 बजेविकास खंड भावलखेड़ा में क्षेत्र पंचायत बैठक।
📰 17:00 बजेकलेक्ट्रेट सभागार, शाहजहाँपुर में सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
🕍 18:30 बजेगुरुद्वारा खुटार, थाना खुटार में गुरु चरण यात्रा में भाग लेंगे।
🚆 23:29 बजेशाहजहाँपुर रेलवे स्टेशन से दून एक्सप्रेस (13009) द्वारा ऋषिकेश (योग नगरी) के लिए प्रस्थान करेंगे।
📍 दिनांक 26.10.2025 (रविवार) को वे परमार्थ आश्रम, ऋषिकेश, देहरादून पहुंचेंगे, जहां से आगे का कार्यक्रम देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा निर्धारित किया जाएगा।

📢 जिलाधिकारी शाहजहाँपुर द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे कार्यक्रम स्थलों पर पूर्ण। 

Post a Comment

0 Comments