शाहजहांपुर, 11 अक्टूबर 2025 (शनिवार):
माय भारत (नेहरू युवा केंद्र), शाहजहांपुर के तत्वावधान में दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन सेठ रामचंद्र सिंह इंटर कॉलेज, खड़सार, विकासखंड तिलहर में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस का शुभारंभ लोकप्रिय विधायक कटरा, माननीय डॉ. वीर विक्रम सिंह प्रिंस के करकमलों से माँ सरस्वती एवं गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़:
बालक वर्ग 400 मीटर दौड़:
बालिका वर्ग बैडमिंटन:
अन्य खेल: वॉलीबाल, खो-खो, लंबी कूद आदि में विजेता और उपविजेताओं को मेडल, प्रमाण पत्र एवं गोल्डन कप से सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में माननीय विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस, सदस्य बाल कल्याण समिति कुंवर मुनीश सिंह परिहार (एडवोकेट) और प्रबंधक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रूम सिंह यादव ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
माननीय विधायक डॉ. वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल का जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने क्षेत्र के विकास और युवा प्रतिभाओं के सशक्तिकरण पर भी जोर दिया।
विशिष्ट अतिथि कुंवर मुनीश सिंह परिहार ने प्रयास की अहमियत बताते हुए कहा कि हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण है खेल में प्रयत्न।
प्रबंधक रूम सिंह यादव और समाजसेवी प्रमोद चौहान ने भी बच्चों को खेल और शिक्षा के संतुलन का संदेश दिया।
0 Comments