स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 05 अक्टूबर 2025:
थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत खत्री धर्मशाला, घूरन तलैया में “जय गणेश जन सेवा समिति” द्वारा आयोजित “श्री गणेश सर्वमंगलम् हाट” का शुभारम्भ आज पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय ने श्री गणेश जी का दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शुभारम्भ के साथ ही पूरे कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धा, उल्लास और सांस्कृतिक माहौल की छटा बिखर गई।
🔹 विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति:
इस अवसर पर माननीय एम.एल.सी. श्री सुधीर गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक नगर , क्षेत्राधिकारी नगर , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, समिति पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
🔹 अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मान:
कार्यक्रम के दौरान माननीय एम.एल.सी. श्री सुधीर गुप्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान पुलिस विभाग की जनसेवा, सुरक्षा और अनुशासन के प्रति समर्पण की भावना का प्रतीक रहा।
🔹 हाट परिसर का निरीक्षण:
कार्यक्रम के उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय, क्षेत्राधिकारी नगर महोदय एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के साथ हाट परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजन की प्रशंसा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
🔹 पुलिस अधीक्षक का संदेश:
“ऐसे सामाजिक और धार्मिक आयोजन समाज में एकता, सौहार्द और भाईचारे की भावना को प्रबल करते हैं। पुलिस प्रशासन सदैव यह सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है कि नागरिक शांति, सुरक्षा और अनुशासन के साथ हर उत्सव का आनंद ले सकें।”
कार्यक्रम में उपस्थित:
अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय, क्षेत्राधिकारी नगर महोदय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, अन्य पुलिस कर्मी, समिति के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु व नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments