Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सदर बाजार पुलिस ने गोविन्दगंज ओवरब्रिज के पास से देशी तमंचा व चोरी का सामान बरामद कर युवक गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 05 अक्टूबर 2025: थाना सदर बाजार पुलिस टीम ने आज रात्रि गोविन्दगंज ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देसी तमंचा (12 बोर) व एक जिन्दा कारतूस समेत चोरी का सामान बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शोएब उर्फ पप्पू (उम्र लगभग 22 वर्ष), निवासी लाल इमली चौराहा, कटिया टोला, थाना सदर बाजार — के रूप में की गई है।

पुलिस के अनुसार, 05.10.2025 को करीब 01.34 बजे संदिग्ध गतिविधि के आधार पर की गई चेकिंग के दौरान शोएब को पकड़ा गया। उसकी तलाशी में 01 अदद देसी तमंचा (12 बोर), 01 जिन्दा कारतूस (12 बोर) तथा चोरी के 1 अदद तांबे का शेषनाग (सर्प), 1 पीतल का दीपक व 1 पीतल का लोटा बरामद हुए।

मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 592/2025 धारा 317(2), 317(5) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पुलिस निरीक्षण में यह भी स्पष्ट किया गया कि आरोपी के विरुद्ध पहले भी कई आपराधिक पंजीकरण हैं, जिनमें मु0अ0सं0 525/2025 (आर्म्स एक्ट), 394/2025 व 751/2024 सहित अन्य मामले शामिल हैं। प्राथमिक पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह चोरी कर वस्तुएं बेचता है और उससे प्राप्त धन का उपयोग नशे की वस्तुओं को खरीदने में करता था। उसने यह भी बताया कि तमंचा सुरक्षा के उद्देश्य से अपने पास रखता था ताकि यदि चोरी का माल छीनने की कोशिश हो तो वह डराकर भाग सके।

गिरफ्तारी में शामिल थाना सदर बाजार की टीम में उपनिरीक्षक शिवम अग्रवाल, कांस्टेबल पवन कुमार मौर्य (का0 2206) व कांस्टेबल कवित शर्मा (का0 2524) प्रमुख रहे। अधिकारियों ने कहा कि चोरी व अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान जारी रहेंगे और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments