स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 13 अक्टूबर 2025।
शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा अपराध और अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
अभियान श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में संचालित किया जा रहा है।
🔹 घटना का विवरण
थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र में दर्ज मु0अ0सं0 190/2025 धारा 191(2), 109(1), 115(2), 351(3) बीएनएस बनाम अज्ञात के संबंध में विवेचना के दौरान अभियुक्त मोहन अवस्थी पुत्र स्व. सदाशिव अवस्थी, निवासी ग्राम गुवारी थाना रामचन्द्र मिशन, शाहजहाँपुर तथा अन्य दो अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए।
अभियुक्तगणों पर आरोप है कि उन्होंने 01 सितम्बर 2025 को कनेंग फार्म के पास वादी शरद कुमार पुत्र वीरेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम कनेंग पर जानलेवा हमला किया था। गोली चलाने के बावजूद वादी बाल-बाल बच गया।
गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त मोहन अवस्थी ने 26 सितम्बर 2025 को माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड के दौरान पूछताछ में अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा और एक खाली खोखा कारतूस बरामद किया गया।
बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 3/25(1-बी)(ए)/5/27 आयुध अधिनियम की वृद्धि की गई है।
🔹 पुलिस अभिरक्षा में लिया गया अभियुक्त
- मोहन अवस्थी पुत्र स्व. सदाशिव अवस्थी, निवासी ग्राम गुवारी, थाना रामचन्द्र मिशन, जनपद शाहजहाँपुर
🔹 अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त मोहन अवस्थी एक शातिर अपराधी है, जिस पर अब तक 16 मुकदमे पंजीकृत हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, मारपीट, धमकी, जुआ, एससी/एसटी एक्ट एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित गंभीर धाराएँ शामिल हैं।
इनमें प्रमुख हैं —
- मु0अ0सं0 114/2022, 316/2022, 205/2023, 463/2023, 47/2024, 142/2024, 190/2025, 128/2025 आदि, सभी थाना रामचन्द्र मिशन व से0म0द0 शाहजहाँपुर में पंजीकृत।
🔹 बरामदगी का विवरण
- 01 अवैध तमंचा 315 बोर
- 01 खाली खोखा कारतूस
🔹 पुलिस टीम का विवरण
- उपनिरीक्षक — श्री सत्येन्द्र सिंह, थाना रामचन्द्र मिशन
- का0 — यतेन्द्र कुमार (संख्या 1808)
- का0 — मनजीत (संख्या 2149)
🔹 पुलिस की कार्रवाई जारी
थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद शाहजहाँपुर पुलिस ने कहा है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनी रहे।
0 Comments