स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
दिनांक 12.10.2025 को जनपद शाहजहाँपुर के 18 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली UPPCS परीक्षा-2025 के दौरान लगभग 7,500 परीक्षार्थियों के सुगम और सुरक्षित आवागमन हेतु जनपद को जोन और सेक्टर में विभाजित किया गया है।
परीक्षा केन्द्रों तथा उत्तर पुस्तिकाओं के सुरक्षित रख-रखाव स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। साथ ही, प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक पुलिस तैनाती की गई है।
परीक्षा के दौरान किसी भी अवांछित गतिविधि को रोकने के लिए जनपद के सभी होटल, ढाबों एवं आवासीय स्थलों पर सुरक्षा चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक , शाहजहाँपुर ने बताया कि सभी अधिकारी और कर्मी परीक्षा के दौरान सुरक्षा, शांति और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से तत्पर हैं।
0 Comments