स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्र ने जानकारी दी कि शासन के निर्देशों के क्रम में पराली जलाने की घटनाओं पर रोकथाम हेतु जनपद के विभिन्न तहसीलों में सख़्त कार्यवाही की गई है। पराली जलाने वाले किसानों/व्यक्तियों पर जुर्माना अध्यारोपित किया गया है, साथ ही कई को जेल भी भेजा गया है।
तहसीलवार कार्रवाई का विवरण निम्नवत् है –
1️⃣ तहसील सदर:
कुल 10 व्यक्तियों — (नरेश पाल, परागू, सोनपाल, सूरजा देवी, द्वारका, मौघू, सुधीर सिंह, कुंवर पाल, प्रताप सिंह, हरि प्रसाद) — पर प्रति व्यक्ति ₹5000 का जुर्माना अध्यारोपित किया गया।
इसके अतिरिक्त ग्राम जमुका व चक भिटारा (थाना रोज़ा) क्षेत्र में पराली जलाने वाले 3 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा चालान कर जेल भेजा गया।
2️⃣ तहसील पुवायां:
कुल 2 व्यक्तियों — (लालमणि पुत्र सहदेन एवं इंसान अली पुत्र इरफान अली) — पर प्रति व्यक्ति ₹5000 का जुर्माना लगाया गया।
3️⃣ तहसील तिलहर:
कुल 3 व्यक्तियों — (ऋषिपाल पुत्र तोतासिंह, हरिप्रसाद पुत्र द्वारका प्रसाद एवं हवलदार पुत्र निरोत्तम) — पर ₹5000 प्रति व्यक्ति जुर्माना अध्यारोपित।
साथ ही ग्राम हिन्दू पट्टी बाहर चुंगी एवं तिलहर कस्बा क्षेत्र में पराली जलाने के मामले में 7 व्यक्तियों — (कल्लू, जाविर, बच्चू, राजपाल, सियाराम, नन्हे एवं राकेश कुमार) — पर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा गया।
4️⃣ तहसील जलालाबाद:
कुल 2 व्यक्तियों — (नरेश पुत्र भिखारी एवं कुवरपाल पुत्र ननकू) — पर ₹5000 प्रति व्यक्ति का जुर्माना अध्यारोपित किया गया।
5️⃣ तहसील कलान:
कुल 2 व्यक्तियों पर ₹5000 प्रति व्यक्ति का जुर्माना लगाया गया।
साथ ही उप जिलाधिकारी कलान द्वारा ग्राम शेरपुर कुर्रिया में आम जनता को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया गया।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं पर सख्ती से नियंत्रण रखा जाएगा तथा भविष्य में भी ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे पराली न जलाएं और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें।


0 Comments