Hot Posts

6/recent/ticker-posts

क्लस्टर स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन – डॉ. सुदामा प्रसाद विद्यास्थली, शाहजहाँपुर


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर: मेरा युवा भारत शाहजहाँपुर के बैनर तले डॉ. सुदामा प्रसाद विद्यास्थली के खेल प्रांगण में कलस्टर स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में वॉलीबाल, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद और बालिका वर्ग में खो-खो, बैडमिन्टन तथा 200 मीटर दौड़ आयोजित की गई।


उद्घाटन समारोह

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डी.पी.एस. राठौर, चैयरमैन जिला सहकारी बैंक और विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार ने माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम सहायक सोनम सचान और कबड्डी कोच प्रिया श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि ने खेल-कूद को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के महत्व पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि ने प्रतिभागियों को बधाई दी और खेलों के प्रति केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना की।



प्रतियोगिता परिणाम

  • वॉलीबाल (बालक वर्ग): जे.एन.यू. टीम विजेता, कांट टीम उपविजेता
  • खो-खो (बालिका वर्ग): सदर टीम विजेता, डॉ. सुदामा प्रसाद विद्यास्थली टीम उपविजेता
  • 400 मीटर दौड़ (बालक वर्ग): 1. संजीत, 2. अभिषेक सक्सेना, 3. अंकित
  • 200 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग): 1. नेहा, 2. दुर्गा, 3. रोशनी
  • लंबी कूद: 1. संजीत, 2. अजय कुमार, 3. चेतन
  • ऊँची कूद: 1. अमन वर्मा, 2. ऋषभ वर्मा, 3. कौशल
  • बैडमिन्टन: विजेता अंकिता, उपविजेता दिव्या दुबे

सभी विजेताओं को प्रमाण-पत्र, मेडल और उपहार प्रदान किए गए।


विशेष सहयोग और संचालन

कार्यक्रम में सहयोग दिया गया: सहायक अध्यापक नितिन मिश्रा, एडवोकेट अंजली गुप्ता, डॉ. आशुतोष शुक्ला, हिमांशू, रवि सक्सेना और विद्यालाय स्टाफ।
रेफरी टीम में शामिल थे: पंकज सक्सेना, मो. वसीम, महजबी मन्सूरी, नफीस खान, मुजाहिद अली
प्रधानाचार्या श्रीमती उज्ज्वला मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
संचालनकर्ता डा. विनय कुमार सक्सेना (जिला परियोजना अधिकारी – नमामि गंगे) ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए नमामि गंगे अभियान में सहभागिता का आवाहन किया।



Post a Comment

0 Comments