जनपद में पराली/गन्ना पत्ती जलाने की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से प्रशासन ने कठोर कदम उठाए हैं। अब पराली जलाने पर पहले की तुलना में अधिक जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, पराली या गन्ना पत्ती जलाने वाले कृषकों के लिए गन्ने का सट्टा निरस्त करने एवं लेवी पर धान क्रय से प्रतिबंधित करने का प्रावधान किया गया है।
जनपद में अब तक 06 पराली जलने की घटनाओं की सूचना सेटेलाइट के माध्यम से मिली है। इन घटनाओं में शामिल कृषक:
इन पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया और गन्ने का सट्टा निरस्त करते हुए लेवी पर धान क्रय से प्रतिबंधित किया गया।
जुर्माने की दर:
अन्य निर्देश:
लखनऊ
0 Comments