स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 31 अक्टूबर 2025।
जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण एवं गंगा सभागार समिति की मासिक बैठक आज प्रभारी जिलाधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह सिनसिनवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत प्रभागीय वनाधिकारी सचिन कुमार द्वारा स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा की गई।
बैठक में ठोस अपशिष्ट, तरल अपशिष्ट, ई-वेस्ट, सिंगल यूज़ प्लास्टिक, बायो मेडिकल वेस्ट और वायु प्रदूषण नियंत्रण जैसे विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई। प्रभारी जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि डोर-टू-डोर कलेक्शन व्यवस्था को प्रभावी बनाया जाए और ठोस अपशिष्ट का शत-प्रतिशत वैज्ञानिक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इसके साथ ही, नगर निकायों के नालों में हो रहे प्रदूषण को बायो-रिमेडिएशन और अन्य वैज्ञानिक तरीकों से शोधन करने के निर्देश दिए गए।
गंगा समिति के अंतर्गत जिला परियोजना अधिकारी डॉ. विनय कुमार सक्सेना ने गंगा ग्रामों के आरआरसी केंद्रों के उपयोग एवं जल प्रबंधन पर चर्चा की।
अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि “नमामि गंगे” योजना के तहत गंगा और रामगंगा नदी के किनारे चयनित तीन आर्द्रभूमियों — भरतपुर, राजेपुर और इस्लामगंज — पर प्रबंधन योजना तैयार की जाए।
वृक्षारोपण समिति से संबंधित समीक्षा के दौरान वृक्ष संरक्षण योजना तैयार कर उसे जिला गंगा समिति के सचिव को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक के अंत में प्रभागीय वनाधिकारी सचिन कुमार ने सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और सर्वसम्मति से बैठक सम्पन्न की गई।

0 Comments