Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र की बैठक संपन्न — 15 मामलों की सुनवाई, एक दंपति के बीच हुआ समझौता


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 31 अक्टूबर 2025।


पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में आज परिवार परामर्श केंद्र की बैठक रिज़र्व पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कुल 15 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिनमें से एक दंपति के बीच आपसी सहमति से सुलह समझौता हुआ

थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक दंपति, जिनकी शादी लगभग 13 वर्ष पूर्व हुई थी, के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। आवेदिका ने बताया कि वह पिछले एक महीने से मायके में रह रही थीं और उनके पति एवं ससुरालीजनों द्वारा उनके साथ मारपीट, गाली-गलौज एवं नौ महीने के बेटे को छीनने की शिकायत की थी।

दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र शाहजहाँपुर बुलाया गया, जहां उनकी आपसी वार्ता कराई गई। परामर्श एवं समझाने-बुझाने के बाद दोनों पक्ष एक साथ रहने को तैयार हुए और आपसी सहमति से समझौता कर लिया। इसके पश्चात दोनों को परिवार परामर्श केंद्र से सकुशल विदा किया गया।

बैठक में परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी म0उ0नि0 मधु यादव, म0मु0आ0 चंद्रकांता, म0आ0 पिंकी, म0आ0 मोनिका एवं म0आ0 सरस्वती आदि उपस्थित रहीं।


Post a Comment

0 Comments