स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में आज पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 12 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिसमें से एक दम्पति का विवाद आपसी सहमति से सुलझाकर उन्हें विदा किया गया।
थाना खुटार, जनपद शाहजहाँपुर से संबंधित एक दम्पति, जिनकी शादी लगभग 7 वर्ष पूर्व हुई थी, के बीच पिछले कुछ महीनों से मतभेद चल रहा था। पत्नी ने बताया कि वह पिछले 5 माह से मायके में रह रही थीं तथा पति के शराब पीने और मारपीट करने के कारण विवाद उत्पन्न हुआ।
परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों की आपस में वार्ता कराई गई और समझाया गया। आपसी बातचीत व पुलिस की मध्यस्थता के बाद दोनों पति-पत्नी ने एक साथ रहने का निर्णय लिया तथा सौहार्दपूर्ण समझौते के उपरांत उन्हें विदा किया गया।

0 Comments