स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में आज श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में एक यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी यातायात श्री संजय कुमार सिंह ने किया तथा प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय ने संयोजन किया।
यह कार्यक्रम रोडवेज बस स्टैण्ड शाहजहाँपुर के सामने आयोजित हुआ, जिसमें वाहन चालकों को हेल्मेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। जो वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करते पाए गए, उन्हें गुलाब का फूल व चॉकलेट भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अनूठी पहल का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना और यातायात अनुशासन के महत्व को रेखांकित करना रहा।
इसी क्रम में आकांक्षा स्कूल, रौसर कोठी में छात्र-छात्राओं को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। बच्चों को सड़क पार करने के सुरक्षित तरीके, यातायात संकेतों की जानकारी तथा हेल्मेट/सीट बेल्ट के उपयोग के बारे में बताया गया।
शाहजहाँपुर पुलिस का यह प्रयास नागरिकों में सुरक्षित यातायात संस्कृति को बढ़ावा देने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में एक सार्थक कदम है।


0 Comments