सीतापुर (सांडा)। ब्यूरो रिपोर्ट — सुधीर सिंह कुम्भाणी ✍️
राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी और मॉडल प्रतियोगिता में विकास क्षेत्र सकरन की कंपोजिट विद्यालय बरछता की छात्रा राधा रानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय, शिक्षकों, अभिभावकों और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता इंस्पायर अवार्ड योजना वर्ष 2024–25 के तहत 14 व 15 अक्टूबर को लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट, लखनऊ में आयोजित हुई थी। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से कक्षा 6 से 12 तक के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
![]() |
विज्ञापन |
राधा रानी ने अपनी गाइड शिक्षक भानू वर्मा के निर्देशन में “Adoption of Wheelchair for Handicapped” विषय पर एक अभिनव मॉडल प्रस्तुत किया, जिसे निर्णायक मंडल ने सराहा और तीसरा स्थान प्रदान किया।
राधा रानी ने बताया कि उनका मॉडल ऐसा व्हीलचेयर सिस्टम है जिससे विकलांग, वृद्ध और असहाय व्यक्तियों को दैनिक कार्यों और आवागमन में आसानी होगी।
छात्रा की इस सफलता पर शिक्षक रवींद्र मिश्रा, नसीर अहमद, राधा कृष्ण दीक्षित, कृष्ण कांत, शारदा प्रसाद, सुमित वर्मा, जगदंबा सिंह, प्रवीण कुमार, चिन्मय मिश्र, पातिराम, अस्मिता सिंह यादव और विनोद कुमार ने शुभकामनाएँ दीं और गर्व व्यक्त किया।
राधा रानी अब केंद्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
0 Comments