Hot Posts

6/recent/ticker-posts

त्योहारों को देखते हुए नगर निगम शाहजहाँपुर हुआ अलर्ट — नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र ने दिए विशेष निर्देश धनतेरस से छठ पूजा तक स्वच्छता, प्रकाश व पेयजल आपूर्ति पर रहेगा विशेष ध्यान


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। आगामी धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज व छठ पर्व के मद्देनज़र नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र ने नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता व्यवस्था, शुद्ध पेयजल आपूर्ति और प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

नगर आयुक्त ने शुक्रवार को प्रातःकाल महानगर क्षेत्र के चिनौर, एमनजई, जलालनगर और भारद्वाजी मंडी क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर स्वच्छता कर्मियों की उपस्थिति में सफाई और कूड़ा उठाने का कार्य करवाया तथा निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान महानगर में उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान म. पार्षद श्रीमती सीमा सारस्वत एवं छंगेलाल राठौर भी उपस्थित रहे।

नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि—

  • आतिशबाजी की अस्थायी दुकानों के आसपास सफाई एवं चूने का छिड़काव किया जाए।
  • नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए तथा ओवरहेड टैंकों को 24 घंटे भरा रखा जाए, जिससे अग्निशमन वाहनों को आवश्यकता पड़ने पर तत्काल जल मिल सके।
  • स्ट्रीट लाइटों की जांच कर खराब लाइटें तुरंत दुरुस्त कराई जाएँ।

छठ पूजा पर्व के अवसर पर खन्नौद नदी (लोधीपुर घाट), विसरात घाट, गर्रा नदी और अन्य घाटों पर—

  • सफाई, चूने का छिड़काव, बैरिकेडिंग व पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की जाएगी।
  • महिलाओं की सुविधा हेतु अस्थायी चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे।
  • गोताखोरों की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
  • घाटों पर जमा अपशिष्ट सामग्री का तत्काल निस्तारण करने हेतु कर्मचारियों व ट्रॉलियों की व्यवस्था की जाएगी।

नगर आयुक्त ने कहा कि “त्योहारों के दौरान नगर की स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी समय से व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें ताकि नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके।”

Post a Comment

0 Comments