स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर/सिधौली।
सिधौली ब्लॉक के ग्राम भटपुरा रसूलपुर में एक युवती से छेड़छाड़ और उसके भाई के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ग्राम निवासी सत्यपाल ने बताया कि उनका बेटा मुकेश अपनी दो बहनों को लेकर देवी मां मंदिर में भंडारे के कार्यक्रम में जा रहा था। इसी दौरान ग्राम का ही बबले मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार में आकर उनकी बाइक के आगे लग गया। गांव वालों के रोकने पर वह भाग गया लेकिन बाद में अंधेरे में शकुंतला के घर के पास उनकी मोटरसाइकिल रोककर युवती का हाथ पकड़कर सुनसान जगह ले जाने का प्रयास करने लगा।
इसका विरोध करने पर आरोपी ने मुकेश की पिटाई कर दी। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग निकला। आरोप है कि इसके बाद बबले के चाचा अतुल व आदेश मौके पर पहुंचे और परिजनों को धमकी दी कि यदि थाने गए तो उन्हें गांव में रहने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने भी मुकेश के साथ मारपीट की।
पीड़ित पक्ष के अनुसार, बबले पहले भी कई बार ऐसी हरकतें कर चुका है, लेकिन गांव में ही मामले को दबा दिया गया था। इस बार गंभीर घटना होने पर पीड़ित ने थाने जाकर तहरीर दी।
थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गांव में दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
0 Comments