Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सकरन सीतापुर: बाछेपुर गांव में लाखों की चोरी, नकब लगाकर घर से उड़ाए जेवर और नकदी — पुलिस गश्त पर उठे सवाल

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट: सुधीर सिंह कुम्भाणी, सीतापुर

सीतापुर (सकरन)। थाना क्षेत्र सकरन के बाछेपुर गांव में बीती रात चोरों ने एक घर में नकब लगाकर लाखों रुपये के सोने–चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात से पूरे गांव में दहशत फैल गई है और ग्रामीणों ने पुलिस गश्त की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।

यह घटना कुन्नू लाल पुत्र सरजू के घर में घटी। जानकारी के अनुसार, चोरों ने घर के पीछे उत्तर–पूर्व दिशा की दीवार में नकब लगाकर अंदर प्रवेश किया और अलमारी व बक्से तोड़कर कीमती जेवरात और नकदी चोरी कर ली।

चोरी गए सामान में दो जोड़ी झाला (10 ग्राम), एक मटर माला, पांच ठप्पा का एक माला (सवा ग्राम), एक कमर बिछुआ, एक हथफूल, दो जोड़ी बिछिया, दो सोने की अंगूठियां, एक बेहसर, कीमती साड़ियां, लहंगा और करीब ₹6000 नकद शामिल हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में यह पहली बार नकब लगाकर चोरी की वारदात हुई है। उनका कहना है कि पुलिस गश्त न होने के कारण ही चोरों के हौसले बुलंद हैं।

घटना की लिखित सूचना मोहलिया चौकी को दे दी गई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नवनीत मिश्रा ने बताया कि “मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”



Post a Comment

0 Comments