Hot Posts

6/recent/ticker-posts

संरक्षित बचपन, सुरक्षित भविष्य – अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पेस संस्था की जागरूकता पहल


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 11 अक्टूबर 2025:
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पेस संस्था द्वारा जनता शिक्षा समिति कन्या इंटर कॉलेज, बसुलिया में एक प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह, बाल श्रम और बाल यौन शोषण जैसी सामाजिक कुरीतियों के प्रति बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला समन्वयक श्री गोपाल मिश्र द्वारा संस्था के उद्देश्य एवं कार्यों के परिचय से हुई। उन्होंने बताया कि पेस संस्था बाल संरक्षण, शिक्षा और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है।

कॉलेज के प्राचार्य श्री मोहित कुमार ने कहा —

“आज की बालिका कल की नारी है, और यदि हम उसे शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान नहीं देंगे तो एक मजबूत समाज की कल्पना असंभव है। बाल विवाह और बाल श्रम न केवल एक बच्ची, बल्कि पूरे समाज के भविष्य को अंधकार में धकेलते हैं। हम सबकी जिम्मेदारी है कि इन कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं।”

कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्रतिनिधियों ने बालिका शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण के महत्व पर जोर देते हुए बाल विवाह और बाल श्रम के दुष्प्रभावों पर विस्तृत जानकारी दी। छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए पोस्टर, नाटक एवं कविता प्रस्तुतियों के माध्यम से बालिका सशक्तिकरण का संदेश दिया।

पेस संस्था टीम के सदस्यों — दिलीप, रानी और अवनीश — ने कहा कि बालिकाओं का संरक्षण और विकास तभी संभव है जब उन्हें सुरक्षित और सम्मानित वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिले। संस्था का उद्देश्य हर बालिका को समान अधिकार और सुरक्षित भविष्य प्रदान करना है।


Post a Comment

0 Comments