Breaking News

राष्ट्रीय एकता दिवस पर थाना कोतवाली क्षेत्र में “Run For Unity” का आयोजन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 31 अक्टूबर 2025।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज थाना कोतवाली क्षेत्र में “Run For Unity (एकता दौड़)” का आयोजन किया गया। यह दौड़ चौकी बेरी के छाया कुआं से प्रारंभ होकर केरूगंज, चारखंबा मार्ग से होती हुई थाना कोतवाली परिसर में विधिवत रूप से संपन्न हुई।

इस अवसर पर थाना स्टाफ सहित प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला रिक्रूट्स ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सौहार्द के संदेश के साथ “एक भारत–श्रेष्ठ भारत” का संकल्प दोहराया।


कार्यक्रम का समापन शांतिपूर्ण और प्रेरणादायक वातावरण में हुआ।


Post a Comment

0 Comments