Breaking News

“शाहजहाँपुर में नई वाहन पंजीकरण श्रृंखला UP27BV कल से होगी प्रारंभ — फैंसी नंबरों की ऑनलाइन बुकिंग भी होगी शुरू”


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 10 अक्टूबर 2025।
उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय, शाहजहाँपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निजी वाहनों (Private Vehicles) के पंजीयन हेतु वर्तमान श्रृंखला UP27BU दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को पूर्ण हो गई है।

कार्यालय ने नई श्रृंखला UP27BV को 11 अक्टूबर 2025 (शनिवार) से प्रारंभ किए जाने का आदेश जारी किया है।
यह नई सिरीज़ प्रातः 10:00 बजे से लागू होगी, जिसके अंतर्गत नागरिक अपने नए निजी वाहनों का पंजीकरण करा सकेंगे।

साथ ही, इस नई सिरीज़ के महत्वपूर्ण एवं अति महत्वपूर्ण (फैंसी) नंबरों की ऑनलाइन बुकिंग भी कल सुबह 10:00 बजे से शुरू की जाएगी। इसके लिए संबंधित वेब पोर्टल पर UP27BV सिरीज़ अपलोड कर दी जाएगी।

परिवहन विभाग ने जनसामान्य को सूचित किया है कि जो वाहन स्वामी अपनी पसंद के अनुसार फैंसी या सामान्य पंजीकरण नंबर प्राप्त करना चाहते हैं, वे 11 अक्टूबर 2025 से सुबह 10 बजे के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उक्त आदेश का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करें ताकि पंजीयन प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा न हो।



Post a Comment

0 Comments