Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर निगम शाहजहाँपुर में ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर हुआ सामूहिक गायन नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने लिया हिस्सा


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 07 नवम्बर 2025।
“राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज नगर निगम कार्यालय, शाहजहाँपुर में एक भव्य सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र के निर्देशन में किया गया, जिसमें अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता व तरुण प्रताप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक जल विजय नारायण मौर्य, मुख्य अभियंता/अधिशासी अभियंता सिविल आशीष त्रिवेदी, अधिशासी अभियंता जल सुशील कुमार सहित नगर निगम के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे “वंदे मातरम्” के सामूहिक गायन से हुआ, जिससे पूरा सभागार राष्ट्रभक्ति की भावना से गूंज उठा।


नगर आयुक्त ने विचार गोष्ठी में बताई ‘वंदे मातरम्’ की ऐतिहासिक भूमिका

सामूहिक गायन के उपरांत नगर निगम सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र ने की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा —

“स्वतंत्रता संग्राम में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह गीत स्वदेशी आंदोलन का प्रमुख नारा बना और बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, भगत सिंह एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस जैसे अनेक क्रांतिकारियों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहा।”

विचार गोष्ठी में अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी, महाप्रबंधक जल विजय नारायण मौर्य, अधिशासी अभियंता सुशील कुमार, सैफ सिद्दीकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


‘मेरा शहर–मेरा घर’ थीम के अंतर्गत मनाया गया कार्यक्रम

मेरा शहर – मेरा घर’ अभियान के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य नगर निगम परिवार में राष्ट्रभक्ति, एकता और जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान सभी कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि वे अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए नगर को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बनाने में योगदान देंगे।


Post a Comment

0 Comments