Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भावलखेड़ा में आशाओं के भुगतान को लेकर विवाद गहराया — जिलाधिकारी से की न्याय की मांग


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 7 नवंबर 2025।
जनपद के भावलखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आशा बहुओं ने भुगतान में हो रही देरी और कागजी कार्यवाही में उलझाने के आरोप लगाए हैं। आशा संगठन की जिलाध्यक्ष कमलजीत कौर ने जिलाधिकारी शाहजहाँपुर को पत्र लिखकर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है।

आशाओं का कहना है कि वर्ष 2018 से लंबित भुगतान के लिए वे कई दिनों से स्वास्थ्य केंद्र का चक्कर काट रही हैं, लेकिन अधिकारियों द्वारा उन्हें गुमराह किया जा रहा है। आरोप है कि जब आशाओं ने भुगतान की मांग की तो उन्हें “धरने पर बैठो, कुछ नहीं होगा” जैसी धमकियां दी गईं।

आशाओं ने बताया कि भविष्य निधि और प्रोत्साहन राशि के लिए की गई कागजी कार्यवाही को जानबूझकर पेचीदा बनाया जा रहा है। यहां तक कि धरना स्थल पर पानी की व्यवस्था और सफाई भी बंद करा दी गई। मजबूर होकर आशाओं को जिले पर आकर अपनी समस्या रखनी पड़ी।

आशा संगठन की जिलाध्यक्ष कमलजीत कौर ने कहा कि —

“हमने वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी को भी इस संबंध में शिकायती पत्र दिया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कई आशाओं ने दीपावली का त्योहार कर्ज लेकर मनाया।”

आशाओं का आरोप है कि बीसीपीएम शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के पास भुगतान संबंधी समस्त अभिलेख उपलब्ध हैं, बावजूद इसके जानबूझकर भुगतान लंबित रखा जा रहा है।

आशा संगठन ने मांग की है कि —

  • लंबित भुगतानों का तत्काल निस्तारण किया जाए।
  • दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो।
  • भविष्य में आशाओं को प्रशासनिक प्रताड़ना से बचाया जाए।

पत्र की प्रतिलिपि वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहजहाँपुर, एवं बीसीपीएम भावलखेड़ा को भी भेजी गई है।



Post a Comment

0 Comments