Hot Posts

6/recent/ticker-posts

📰 शाहजहाँपुर: परौर पुलिस की बड़ी सफलता — चोरी की वारदात का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, ₹1773 नकद बरामद


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 11 नवम्बर 2025 — जनपद शाहजहाँपुर की परौर पुलिस ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए चोरी की एक घटना का सफल अनावरण किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया ₹1773 नकद बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक, 10 नवम्बर की रात थाना परौर क्षेत्र के ग्राम कौही निवासी ने यूपी-112 पर सूचना दी थी कि उसके घर में घुसकर दुकान से पैसे चोरी कर लिए गए हैं। सूचना मिलते ही पीआरवी–6872 (का0 वैभव, का0 अवनीश एवं चालक हो0गा0 मनोज) मौके पर पहुँची और मौके से ही आरोपी अंकित पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम दमुलिया, थाना परौर को पकड़ लिया।

पुलिस जांच में आरोपी के पास से ₹1773 नकद बरामद हुए। पूछताछ में उसने चोरी की घटना स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 144/2025 धारा 303(2)/317(2)/333 बी.एन.एस. के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।

यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना परौर के नेतृत्व में की गई।

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि परौर पुलिस की तत्परता अपराध नियंत्रण की दिशा में उत्कृष्ट उदाहरण है।

🔹 गिरफ्तारी टीम:
का0 वैभव, का0 अवनीश, चालक मनोज (पीआरवी 6872, यूपी 112 शाहजहाँपुर)


Post a Comment

0 Comments