Hot Posts

6/recent/ticker-posts

✨ बाल उत्सव “तरंग” में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा की चमक ✨


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार “तरंग – Conclave on Justice for Children” के अंतर्गत आज दिनांक 11 नवम्बर 2025 को जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा के निर्देशन में राजकीय बाल गृह (बालक), शाहजहाँपुर एवं राजकीय संप्रेषण गृह (किशोर), पिपरौला में बाल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

🏃‍♂️ आयोजित प्रतियोगिताएँ:

  • 50 मीटर दौड़
  • लेमन रेस
  • 100 मीटर दौड़
  • 400 मीटर रिले दौड़

बच्चों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया। खेल के माध्यम से टीम भावना, आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश दिया गया। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।


🎖️ कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारीगण:

  • श्री सुधीर सक्सेना – अधीक्षक, संप्रेषण गृह, पिपरौला
  • श्री राम विनय यादव – प्रभारी अधीक्षक, राजकीय बाल गृह
  • श्रीमती शोभा – क्राफ्ट प्रशिक्षक
  • श्री प्रदीप कुमार, श्री सुतीक्ष्ण कुमार – सहायक अध्यापक
  • श्री निकेत कुमार सिंह – संरक्षण अधिकारी
  • एवं अन्य कर्मचारीगण

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था ताकि वे समाज के सशक्त और जागरूक नागरिक बन सकें।

“तरंग” ने न केवल बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी, बल्कि उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी। 🌟


Post a Comment

0 Comments