स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रोजा पुलिस टीम ने सिर्फ 24 घंटे के भीतर हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
📌 घटना का विवरण:
दिनांक 04 नवम्बर 2025 को वादिनी द्वारा थाना रोजा पर तहरीर दी गई कि उसके ससुर नूर मोहम्मद पुत्र जल्लू निवासी ग्राम सुतनेरा थाना रोजा ने उसकी ननद की लकड़ी के डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
इस पर थाना रोजा में मुकदमा मु0अ0सं0 583/25 धारा 103(1) BNS-2023 बनाम नूर मोहम्मद पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं, जिन्होंने लगातार दबिश देकर 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
🔹 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
- नाम: नूर मोहम्मद पुत्र जल्लू
- आयु: लगभग 55 वर्ष
- निवासी: ग्राम सुतनेरा, थाना रोजा, जनपद शाहजहाँपुर
📍 गिरफ्तारी का स्थान व समय:
दिनांक 04.11.2025, समय 22:45 बजे, दियुरिया मोड़ के पास सड़क किनारे।
🔎 बरामदगी:
- घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा
🗣️ अभियुक्त का बयान:
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पुत्री किसी युवक से बातचीत करती थी और कई बार उसे नींद की गोली देकर बुला लेती थी। बार-बार समझाने के बाद भी न मानने पर उसने गुस्से में आकर लकड़ी के डंडे से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
अभियुक्त ने बरामद डंडे की पहचान करते हुए स्वीकार किया कि यही वह हथियार है जिससे उसने हत्या की थी।
👮♂️ गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार, थाना रोजा
- अपराध निरीक्षक गंगा सिंह
- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह
- उ0नि0 सागर
- हे0का0 137 शहनबाज
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

0 Comments