Hot Posts

6/recent/ticker-posts

देव दीपावली पर हनुमत धाम मंदिर जगमगाया, मंत्री सुरेश खन्ना व एसपी शाहजहांपुर ने किया दीप प्रज्वलन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर।
देव दीपावली पर्व के पावन अवसर पर बुधवार को हनुमत धाम मंदिर परिसर दीपों की ज्योति से आलोकित हो उठा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना और पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने पहुँचकर दीप प्रज्वलन किया।

दोनों अधिकारियों ने प्रदेश एवं जनपदवासियों को देव दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए शांति, सौहार्द, समृद्धि और एकता की कामना की। हनुमत धाम के पवित्र तट पर श्रद्धालुओं के साथ दीपदान और सामूहिक प्रार्थना कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मंत्री सुरेश खन्ना व एसपी शाहजहांपुर ने देव दीपावली के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से समाज में भाईचारा, धार्मिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता बनाए रखने की अपील की।

पूरे समारोह के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को सतर्क गश्त के निर्देश दिए।

हनुमत धाम परिसर में दीपों की जगमगाहट और भक्तिभाव से ओतप्रोत माहौल ने देव दीपावली को शांतिपूर्ण, गरिमामय और सौहार्दपूर्ण रूप से संपन्न बना दिया।

Post a Comment

0 Comments