Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर पुलिस की बड़ी सफलता – ₹25,000 के इनामी आरोपी की गिरफ्तारी


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 6 नवम्बर 2025।
जनपद शाहजहाँपुर की थाना कलान पुलिस एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने पॉक्सो एक्ट में वांछित चल रहे ₹25,000 के इनामी अभियुक्त श्यामबाबू पुत्र गुलाबसागर निवासी ग्राम रूकनपुर को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।

यह कार्रवाई  पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के नेतृत्व में की गई।

📅 मामले का विवरण:
दिनांक 05.11.2024 को वादी अमरुद्दीन पुत्र भीकम निवासी ग्राम नौगवां मुबारकपुर ने थाना कलान में तहरीर दी थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को अभियुक्त श्यामबाबू बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस पर थाना कलान में मु0अ0सं0 425/2024 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें बाद में धारा 65(1)/87 बीएनएस व 3/4(2)/5(L)/6 पोक्सो एक्ट की वृद्धि की गई।

घटना के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था, जिस पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था। लगातार तलाश के बाद आज दिनांक 06.11.2025 को थाना कलान पुलिस व सर्विलांस टीम ने ग्राम रूकनपुर के पास पुलिया के निकट सुबह 8:18 बजे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

👮‍♂️ गिरफ्तार पुलिस टीम:
1️⃣ प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चन्द, थाना कलान
2️⃣ उ0नि0 मनोज कुमार गौतम, प्रभारी सर्विलांस सेल
3️⃣ उ0नि0 मनोज कुमार उपाध्याय, थाना कलान
4️⃣ का0 1283 प्रदीप कुमार
5️⃣ का0 2003 वसु आर्य

अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments