Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर में छात्राओं ने उठाया यातायात जागरूकता का बीड़ा, पुलिस ने दी नियमों की जानकारी यातायात माह के तहत शहरभर में चला जागरूकता अभियान, 300 वाहनों के चालान व 3 बाइकें सीज


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
यातायात माह नवंबर के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आज 04 नवंबर 2025 को थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में हर कुमार पाठक कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने का बीड़ा उठाया।

कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर और पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी यातायात संजय कुमार सिंह के नेतृत्व तथा प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में किया गया।

प्रभारी यातायात ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की महत्ता बताते हुए कहा कि
1️⃣ दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से पहनें।
2️⃣ वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।
3️⃣ ओवरस्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग और स्टंट्स से बचें।
4️⃣ नशे की हालत में वाहन चलाना अपराध है — ऐसे मामलों की सूचना तुरंत 112 नंबर पर दें।
5️⃣ दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करें और राहवीर योजना का लाभ लेकर ₹25,000 का ईनाम और प्रशस्ति पत्र प्राप्त करें।

इस अवसर पर सीओ ट्रैफिक संजय कुमार सिंह ने छात्राओं व शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “मातृशक्ति ही समाज को सुरक्षित सफर की दिशा में आगे बढ़ा सकती है। यदि महिलाएं व छात्राएं आगे आएंगी तो पूरा समाज यातायात नियमों का पालन करने लगेगा।”


कार्यक्रम में कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या, शिक्षिकाएं, थानाध्यक्ष रामचंद्र मिशन और पुलिस टीम मौजूद रही।
इसी क्रम में यातायात पुलिस शाहजहाँपुर की टीम द्वारा पक्का पुल तिराहा, जीआईसी तिराहा और अशफाक नगर तिराहा पर भी जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान नियम तोड़ने वालों पर प्रवर्तन की कार्रवाई करते हुए लगभग 300 वाहनों के चालान किए गए तथा 3 मोटरसाइकिलें सीज की गईं।



Post a Comment

0 Comments