Breaking News

शाहजहाँपुर में एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ किया पैदल गश्त, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश मुख्य बाजारों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
आज दिनांक 04 नवंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के उद्देश्य से थाना सदर बाजार क्षेत्र में पैदल गश्त की। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, थाना सदर बाजार तथा महिला थाना पुलिस बल मौजूद रहा।

गश्त के दौरान एसपी ने मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस टीम को निर्देश दिए कि थाना क्षेत्र में नियमित पैदल गश्त और रात्रिकालीन पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना को रोका जा सके।

एसपी ने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर कड़ी नजर रखी जाए तथा बाजारों में यातायात व्यवस्था सुचारू रखी जाए ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए बीट स्तर पर पुलिस की सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए।

गश्त के दौरान एसपी ने स्थानीय नागरिकों से संवाद भी स्थापित किया और उन्हें सतर्क रहने तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना देने की अपील की।


Post a Comment

0 Comments