Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मा० मंत्री सुरेश खन्ना का शाहजहांपुर दौरा आज, कल लौटेंगे लखनऊ वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री 5 नवम्बर को करेंगे स्थानीय कार्यक्रमों में सहभाग, 6 नवम्बर को प्रस्थान करेंगे वापस


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर।
उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना का दो दिवसीय जनपद शाहजहांपुर दौरा कार्यक्रम जारी हुआ है। मंत्री श्री खन्ना आज दिनांक 05 नवम्बर 2025 (बुधवार) को लखनऊ से राजकीय हैलीकॉप्टर द्वारा शाहजहांपुर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में सहभाग करने के पश्चात रात्रि विश्राम शाहजहांपुर में ही करेंगे।


🕒 विस्तृत कार्यक्रम :

दिनांक – 05 नवम्बर 2025 (बुधवार)

  • 11:30 बजे – प्रस्थान अमौसी एयरपोर्ट, लखनऊ से (राजकीय हैलीकॉप्टर द्वारा)
  • 12:15 बजे – आगमन हेलीपैड, पुलिस लाइन, शाहजहांपुर (हैलीकॉप्टर वापस लखनऊ प्रस्थान)
  • 12:20 बजे – प्रस्थान स्टाफ कार द्वारा (जो लखनऊ से भेजी जाएगी)
  • 12:40 बजे – आगमन अतिथि गृह, गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर
    • स्थानीय कार्यक्रमों में सहभाग
    • रात्रि विश्राम – 6 दीवान जोगराज

दिनांक – 06 नवम्बर 2025 (गुरुवार)

  • 06:00 बजे – शाहजहांपुर से स्टाफ कार द्वारा प्रस्थान
  • 09:00 बजे – आगमन आवास लखनऊ (वाया सीतापुर)

🗣️ मुख्य उद्देश्य :

मा० मंत्री श्री सुरेश खन्ना के इस दौरे का उद्देश्य जनपद स्तर पर वित्तीय व प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा तथा स्थानीय विकास योजनाओं की प्रगति का निरीक्षण बताया गया है।


Post a Comment

0 Comments