Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बेटियों को सशक्त बनाने के लिए शाहजहांपुर में शुरू हुआ “पर्सनैलिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप” पायलट प्रोजेक्ट


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव
✍🏻 

शाहजहांपुर।
बेटियों को सशक्त, आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने के उद्देश्य से शाहजहांपुर में “मनन प्रोजेक्ट प्रोग्राम” के अंतर्गत पर्सनैलिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप की शुरुआत की गई। विकास भवन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने किया।

यह प्रोजेक्ट पायलट आधार पर शुरू किया गया है, जिसके तहत फिलहाल नगर क्षेत्र की 100 छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आगे चलकर इसे जनपद के 16 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में विस्तारित किया जाएगा।


🎯 कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ :

  • जिलाधिकारी और सीडीओ ने मातृत्व सोशल वेलफेयर सोसायटी की इस पहल की सराहना की।
  • डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि वर्कशॉप में भाग लेने वाली बच्चियों को जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा, ताकि उनका उत्साह बढ़े।
  • सोसायटी की काउंसलर अनुज्ञा मिश्रा ने बच्चियों को आत्मविश्वास और डर-झिझक दूर करने के गुर सिखाए।
  • बीएसए दिव्या गुप्ता द्वारा नगर क्षेत्र की 100 छात्राओं को प्रशिक्षण हेतु वर्कशॉप में शामिल कराया गया।
  • सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने बताया कि यह पहल आगे चलकर पूरे जनपद के सभी कस्तूरबा विद्यालयों में लागू की जाएगी।

🗣️ डीएम और सीडीओ का संदेश :

डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा —

“बेटियों में आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास से ही सशक्त भारत का निर्माण संभव है। यह पहल उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में ले जाएगी।”

सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने कहा —

“यह सिर्फ प्रशिक्षण नहीं, बल्कि एक सामाजिक बदलाव की शुरुआत है। हम हर बेटी को उसकी ताकत का एहसास दिलाना चाहते हैं।”


👩‍🎓 कार्यक्रम में उपस्थित रहे :

बीएसए दिव्या गुप्ता, सोसायटी की अनुज्ञा मिश्रा, डा. रागिनी श्रीवास्तव, प्रभाकर मिश्रा, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की शिक्षिकाएँ, वार्डन व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments