स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 7 नवंबर 2025।
राज्य सरकार ने नवंबर माह के लिए निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की तिथि घोषित कर दी है। आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जिले में 8 नवंबर से 25 नवंबर 2025 तक अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निःशुल्क राशन वितरित किया जाएगा।
पत्र संख्या 5046/आपू०रा०-निःशुल्क वितरण/2024 दिनांक 4 नवंबर 2025 के तहत जारी आदेश में कहा गया है कि केन्द्र सरकार द्वारा गरीब लाभार्थियों के आर्थिक बोझ को कम करने तथा राष्ट्रीय एकरूपता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह योजना चलाई जा रही है।
इस योजना के अंतर्गत —
- अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल (कुल 35 किलोग्राम) निःशुल्क दिया जाएगा।
- पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 2 किलोग्राम गेहूं और 3 किलोग्राम चावल (कुल 5 किलोग्राम) मुफ्त मिलेगा।
खाद्यान्न का वितरण पोर्टेबिलिटी प्रणाली के तहत भी उपलब्ध रहेगा, जिससे लाभार्थी अपने निकटतम उचित दर विक्रेता से भी राशन प्राप्त कर सकेंगे।
यदि किसी लाभार्थी का अंगूठा ई-पॉस मशीन पर नहीं लग रहा है, तो ऐसे मामलों में मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से भी 25 नवंबर तक राशन वितरण किया जाएगा।
इस माह जनपद शाहजहाँपुर में कुल
➡️ 37,841 अन्त्योदय कार्डधारक तथा
➡️ 5,39,954 पात्र गृहस्थी कार्डधारकों
को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा।
खाद्य एवं रसद विभाग ने सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वे तय तिथियों के बीच अपने संबंधित उचित दर विक्रेता से राशन प्राप्त कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

0 Comments