स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत सुपरवाइजर्स के साथ बैठक का कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तय किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार यह बैठकें 8 और 9 नवम्बर 2025 को विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएंगी।
जारी शेड्यूल के अनुसार—
➡️ पुवायां (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र की बैठक 8 नवम्बर को अपरान्ह 2 बजे तहसील सभागार पुवायां में होगी।
➡️ कटरा विधानसभा क्षेत्र की बैठक 8 नवम्बर को सायं 5 बजे बिस्मिल सभागार, कलेक्ट्रेट शाहजहाँपुर में आयोजित होगी।
➡️ तिलहर विधानसभा क्षेत्र की बैठक 9 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे,
➡️ जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र की बैठक 9 नवम्बर को मध्यान्ह 12 बजे,
➡️ शाहजहाँपुर विधानसभा क्षेत्र की बैठक 9 नवम्बर को अपरान्ह 1 बजे तथा
➡️ ददरौल विधानसभा क्षेत्र की बैठक भी 9 नवम्बर को अपरान्ह 1 बजे बिस्मिल सभागार, कलेक्ट्रेट में आयोजित की जाएगी।
निर्वाचन विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (EROs) एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AEROs) को अपने क्षेत्र के सुपरवाइजर्स सहित बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रजनीश कुमार मिश्र (एडीएम प्रशासन) ने बताया कि इन बैठकों का उद्देश्य आगामी मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को व्यवस्थित रूप से संचालित करना है, ताकि पात्र मतदाताओं के नाम समय से जोड़े, संशोधित एवं सत्यापित किए जा सकें।
0 Comments