स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव✍🏻
शाहजहाँपुर। आज दिनांक 07 नवम्बर 2025 को क्षेत्राधिकारी नगर महोदय ने थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
गश्त के दौरान अधिकारी ने मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का जायज़ा लिया तथा पुलिस बल को सतर्क रहकर नियमित गश्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रिय उपस्थिति से अपराध पर नियंत्रण और नागरिकों में सुरक्षा की भावना दोनों मजबूत होते हैं।
क्षेत्राधिकारी नगर महोदय ने आम नागरिकों से भी संवाद स्थापित किया और उन्हें पुलिस की निरंतर मौजूदगी एवं सुरक्षा उपायों के प्रति आश्वस्त किया।
इस दौरान थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने एवं जनसुरक्षा को प्राथमिकता देने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

0 Comments