स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 6 नवंबर 2025।
“मेरा शहर – मेरा घर” अभियान के अंतर्गत नगर निगम शाहजहांपुर द्वारा 1 नवंबर से 7 नवंबर तक महानगर के सभी वार्डों में नालियों की विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र ने अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह के साथ अहमदपुर निवाजपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान स्वच्छता कर्मियों द्वारा नालियों की सफाई कार्य प्रगति पर पाया गया। नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालियों की सफाई पूर्ण रूप से कराई जाए तथा निकली हुई सिल्ट और मलबे को तत्काल हटाया जाए, ताकि आम जनता को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इसके साथ ही नगर आयुक्त ने अहमदपुर निवाजपुर स्थित अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि अमृत सरोवर के आसपास विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और पर्यावरण की दृष्टि से इसे स्वच्छ व आकर्षक बनाए रखा जाए।
निरीक्षण के दौरान श्री अरुण कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सतेंद्र कटियार समेत अन्य संबंधित कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।


0 Comments