कानपुर से ब्यूरो रिपोर्ट
कानून की रक्षा का शपथ लेने वाला अफसर अब खुद सवालों के घेरे में है। डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला, जो कभी पुलिस महकमे में सख्त और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते थे, अब आय से अधिक संपत्ति और भव्य शादी के कारण जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं।
मामला कानपुर के चर्चित इटरनिटी रिसॉर्ट का है, जिसकी कीमत करीब 200 से 250 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसी आलीशान स्थल पर मार्च महीने में शुक्ला के बेटे की बारात चढ़ी थी। इस आयोजन में जिले भर के सांसद, विधायक, भाजपा के 18 जिलाध्यक्ष, एडीजी, डीआईजी, एसपी और कई आईपीएस अधिकारी मौजूद थे। एक वीडियो में कई अधिकारी डांस फ्लोर पर थिरकते भी नजर आए थे, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।
विजिलेंस और एसआईटी की जांच में अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, शुक्ला और उनके परिवार के नाम आर्यनगर में 11 दुकानें, आर नगर में चार मंजिला इमारतें, एक गेस्ट हाउस, रियल एस्टेट में निवेश और कंपनियों में हिस्सेदारी दर्ज हैं।
हालांकि, डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने सफाई दी —
“वो मेरे बेटे की शादी थी, आयोजन लड़कीवालों ने किया था। अगर उन्होंने अपनी इच्छा से रिसॉर्ट चुना तो मैं मना कैसे कर सकता हूं? उसमें मेरा एक पैसा नहीं लगा।”
उन्होंने आगे कहा कि जिन संपत्तियों का जिक्र रिपोर्ट में है, उनमें से कई पैतृक संपत्ति हैं।
“मेरे दादा पुलिस इंस्पेक्टर थे और पिता मैनेजर। उन्होंने जो कमाया वही आज हमारी विरासत है। अगर सरकार को शक है तो मैं सभी दस्तावेज पेश करूंगा।”
फिलहाल विजिलेंस और एसआईटी यह जांच कर रही हैं कि शादी में हुआ भारी खर्च किसने वहन किया, और क्या इसके पीछे बेनामी लेन-देन का कोई मामला है। रिसॉर्ट बुकिंग, सजावट, मेहमानों के ठहरने और खानपान में करोड़ों रुपये खर्च होने का अनुमान है।
👁🗨 अब पूरा मामला जांच के घेरे में है, और पुलिस महकमे से लेकर सियासी गलियारों तक इस शादी की चर्चा जोरों पर है।
#LucknowNews #Kanpur #Corruption #DSPRishikantShukla #VigilanceProbe #ViralNews #BreakingNews #UPPolice #NewsUpdate

0 Comments