Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सण्डीला को मिली बड़ी सौगात — जे.पी.एस. चिल्ड्रेन हॉस्पिटल की नई शाखा का शुभारंभ

 

ब्यूरो चीफ : अतुल कुमार | जनपद हरदोई | 04 नवम्बर 2025


अब बच्चों को इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा लखनऊ

हरदोई। जनपद की तहसील सण्डीला के लिए यह दिन एक बड़ी सौगात लेकर आया है।
प्रदेश के प्रतिष्ठित एवं विश्वसनीय जे.पी.एस. चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ने अब अपनी नई शाखा की शुरुआत सण्डीला में कर दी है।

इस पहल के साथ अब क्षेत्र के बच्चों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ या अन्य बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा।
विश्वस्त बाल चिकित्सा सेवाएँ अब सण्डीला नगर में ही उपलब्ध होंगी।


🏥 आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल

जे.पी.एस. चिल्ड्रेन हॉस्पिटल प्रदेश के शीर्ष बाल चिकित्सालयों में से एक है, जो अपनी अत्याधुनिक तकनीक, अनुभवी डॉक्टरों और उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं के लिए जाना जाता है।

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, सण्डीला शाखा में ओपीडी एवं एडमिट दोनों सुविधाएँ प्रारंभ कर दी गई हैं।
यहाँ विशेषज्ञ बाल रोग विशेषज्ञ 24 घंटे सेवा में तत्पर रहेंगे।


👶 हर बच्चे के लिए सुरक्षित और संवेदनशील उपचार

अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरणों, स्वच्छ वातावरण और प्रशिक्षित चिकित्सा स्टाफ के साथ बच्चों के हर रोग का वैज्ञानिक एवं संवेदनशील उपचार सुनिश्चित किया गया है।

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि —

“हमारा उद्देश्य हर बच्चे को बेहतर स्वास्थ्य और हर अभिभावक को भरोसेमंद देखभाल प्रदान करना है।”


📣 स्थानीय अभिभावकों से अपील

सण्डीला क्षेत्र के सभी अभिभावकों से आग्रह है कि
अपने बच्चों के संपूर्ण स्वास्थ्य, सुरक्षित देखभाल और गुणवत्तापूर्ण उपचार हेतु
जे.पी.एस. चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, सण्डीला में अवश्य पधारें।


📰 “अब सण्डीला में भी मिलेगी लखनऊ जैसी बाल चिकित्सा सुविधा” — अस्पताल प्रबंधन



Post a Comment

0 Comments