Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बेटियों को सशक्त बनाने के लिए शुरू हुआ पर्सनैलिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप पायलट प्रोजेक्ट डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने किया शुभारंभ


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
बेटियों को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करने के उद्देश्य से शाहजहाँपुर में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

यह पहल मातृत्व सोशल वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से शुरू की गई है, जिसके तहत जनपद के 16 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में छात्राओं के लिए पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्लासेज आयोजित की जाएँगी।

कार्यक्रम के दौरान डीएम और सीडीओ ने बेटियों को आत्मविश्वासी, सशक्त और समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इन क्लासों में भाग लेने वाली छात्राओं को जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा, जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा।

सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने बताया कि यह वर्कशॉप फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है, जिसे आगे चलकर पूरे जिले के सभी विद्यालयों में लागू किया जाएगा।

इस अवसर पर बीएसए दिव्या गुप्ता, सोसायटी की काउंसलर अनुज्ञा मिश्रा, डा. रागिनी श्रीवास्तव, प्रभाकर मिश्रा, तथा कस्तूरबा विद्यालयों की शिक्षिकाएं और वार्डन मौजूद रहीं।



Post a Comment

0 Comments