Hot Posts

6/recent/ticker-posts

काकोरी: घूरघूरी तालाब कार्तिक पूर्णिमा मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिस ने संभाली व्यवस्था


ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश

लखनऊ, काकोरी।

काकोरी थाना क्षेत्र के घूरघूरी तालाब में लगे पारंपरिक कार्तिक पूर्णिमा मेले में बुधवार को लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मेला स्थल पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा और सुरक्षा, यातायात तथा भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था पर लगातार नजर रखी।

थानाध्यक्ष सतीश राठौर के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा। साथ ही घूरघूरी तालाब चौकी इंचार्ज छत्रजीत सिंह, दयानंद तिवारी, गौरव भदौरिया, जितेंद्र पाल, उत्तम सिंह, उत्तम पटेल सहित पुलिस कर्मियों ने पूरे मेला क्षेत्र में गश्त कर स्थिति पर नजर बनाए रखी।

अधिकारियों ने मेले के दौरान साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय व्यवस्था और यातायात प्रबंधन का भी निरीक्षण किया। थाना प्रभारी सतीश राठौर ने पुलिस बल को स्पष्ट निर्देश दिए कि मेले में शांति व्यवस्था हर हाल में बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अराजकता या हुड़दंग पर सख्त कार्रवाई की जाए।

स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की सतर्कता की सराहना करते हुए कहा कि इस बार मेला और भी अधिक सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रहा।



Post a Comment

0 Comments