स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। आज जिला कारागार शाहजहाँपुर में गुरु नानक जयंती एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुटिया साहब गुरुद्वारा से आए ग्रंथियों द्वारा गुरु वाणी सत्संग और बंदियों के मार्गदर्शन का पाठ कराया गया। सत्संग के दौरान गुरु नानक देव जी के उपदेश — सत्य, सेवा और भाईचारा — का संदेश दिया गया।
देव दीपावली के उपलक्ष्य में पूरे कारागार परिसर में दीप प्रज्वलन किया गया, जिससे जेल का वातावरण भक्ति और रोशनी से आलोकित हो उठा। इस अवसर पर बंदियों के मनोरंजन और आपसी सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए मैत्री वॉलीबॉल मैच आयोजित किया गया, जिसमें टीम बिस्मिल ने टीम अशफाक को पराजित किया।
कार्यक्रम में सभी बंदियों ने उल्लासपूर्वक भाग लिया और जेल परिसर में सौहार्द व खुशी का माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री जे.पी. तिवारी, जेलर श्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, डिप्टी जेलर श्री सुभाष यादव, श्री राघवेंद्र वर्मा, कृष्ण कुमार पांडे एवं पूनम तिवारी उपस्थित रहे।

0 Comments