शाहजहाँपुर, 06 नवम्बर 2025।
यातायात माह नवम्बर 2025 के तहत आज एन.टी.आई. स्कूल लोधीपुर और डायट ददरौल में यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा एक यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी यातायात ने आईटीआई और डीएलएड प्रशिक्षुओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी और उन्हें सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया। प्रशिक्षुओं से अपील की गई कि—
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात ने कहा —
“आप सभी इस समाज के भावी निर्माता हैं। आपकी नैतिक जिम्मेदारी है कि आप स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।”
वहीं एआरटीओ श्री सर्वेश कुमार सिंह ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा —
“आप सभी समाज के मुख्य स्तंभ हैं। हमें विश्वास है कि आप इस अभियान को हर व्यक्ति तक पहुँचाकर एक सुरक्षित यातायात व्यवस्था स्थापित करने में सहयोग देंगे।”
प्रशिक्षुओं ने यातायात क्विज प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया और वाहनों पर जागरूकता स्टीकर लगाकर आमजन को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के साथ-साथ यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने प्रवर्तन कार्यवाही भी चलाई, जिसमें लगभग 300 वाहनों के चालान विभिन्न उल्लंघनों पर किए गए।
कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन में यातायात सुरक्षा, जिम्मेदारी और नियम पालन की भावना को मजबूत बनाना रहा।
0 Comments