Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर के कांट में लगी ‘स्मार्ट चौपाल’ — स्मार्ट मीटर से जुड़ी शंकाओं का हुआ समाधान


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, कांट।
कांट के रामलीला ग्राउंड में मंगलवार को मध्यांचल वन इंफ्रा द्वारा ‘स्मार्ट चौपाल’ का आयोजन किया गया, जहां उपभोक्ताओं की स्मार्ट मीटर से जुड़ी शंकाओं का समाधान एक ही मंच पर किया गया। खास बात यह रही कि कार्यक्रम का शुभारंभ स्वयं आम उपभोक्ताओं ने किया।

कार्यक्रम में स्मार्ट मीटर के फायदे, बिजली उपयोग में पारदर्शिता, उपभोक्ताओं की आत्मनिर्भरता और राज्य के आर्थिक विकास में इसके योगदान जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपभोक्ताओं ने यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप के प्रयोग और मीटर की कार्यप्रणाली की जानकारी भी ली।

जोन हेड राजीव रंजन सिंह ने बताया कि “स्मार्ट मीटर समय की मांग है। यह न केवल बिजली वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाएगा, बल्कि बिजली चोरी जैसी समस्याओं को भी समाप्त करेगा। हर घर में स्मार्ट मीटर लगना तकनीकी विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है।”

वहीं डीटी मीटरिंग जोन हेड संदीप शर्मा ने कहा, “स्मार्ट चौपाल एक सराहनीय पहल है। इससे उपभोक्ताओं की भ्रांतियां दूर हो रही हैं। आज 400 से अधिक उपभोक्ता अपनी समस्याएं लेकर आए, जिनका समाधान यहीं किया गया।”

स्थानीय उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया:
कांट निवासी प्रदीप वर्मा ने बताया कि उन्हें डर था कि स्मार्ट मीटर से बिल ज्यादा आएगा, लेकिन ऐप पर लॉगिन कर देखने पर पता चला कि बिल वास्तविक खपत के अनुसार ही आ रहा है। वहीं विनीत प्रजापति ने कहा कि उनकी बिल से जुड़ी शंकाएं भी पूरी तरह दूर हो गईं।


इस अवसर पर रामलीला समिति अध्यक्ष राम मुरारी मिश्र, राजेश शर्मा, पार्षद लालजी राठौर, सर्कल इंचार्ज अमित राज समेत सैकड़ों उपभोक्ता उपस्थित रहे।

क्या है ‘स्मार्ट चौपाल’?
‘स्मार्ट चौपाल’ मध्यांचल वन इंफ्रा की एक विशेष पहल है, जिसमें बिजली विभाग के अधिकारी, स्मार्ट मीटर इंस्टॉल करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि और उपभोक्ता एक साथ बैठकर संवाद करते हैं। इसका उद्देश्य स्मार्ट मीटर से संबंधित शंकाओं और समस्याओं का समाधान सीधे जनता के बीच ही करना है।

Post a Comment

0 Comments