Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने किया नवोदय विद्यालय का निरीक्षण, छात्रों से किया संवाद 🏫


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अरविंद कुमार ने बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय, शाहजहाँपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, अनुशासन, स्वच्छता, भोजनालय की गुणवत्ता तथा आवासीय परिसर की स्थिति का विस्तृत अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान एडीएम ने छात्रों से संवाद किया और उनकी पढ़ाई, परीक्षा की तैयारी तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, समय-प्रबंधन और लक्ष्य के प्रति समर्पण बनाए रखने की प्रेरणा दी।

अपर जिलाधिकारी ने प्राचार्य सत्यपाल गंगवार, उपप्राचार्य ऋषिपाल तथा शिक्षकों से विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों एवं नवाचारों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्यालय परिसर की स्वच्छता व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि “नवोदय विद्यालय जिले का गौरव है, जहाँ से अनेक प्रतिभाएँ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही हैं।”

उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा — “परिश्रम और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है, अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें।”

विद्यालय प्रशासन ने जानकारी दी कि वर्तमान में संस्थान में 553 छात्र-छात्राएँ, जो जिले के ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों से हैं, अध्ययनरत हैं। सभी कक्षाएँ स्मार्ट क्लासरूम से सुसज्जित हैं, और विद्यार्थी हर वर्ष NEET, JEE, CUET, CLAT जैसी राष्ट्रीय परीक्षाओं में सफल होकर प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश प्राप्त करते हैं।


इस अवसर पर युवा वक्ता ललित हरि मिश्रा, प्रधानाचार्य सत्यपाल गंगवार, उपप्रधानाचार्य ऋषिपाल, तथा शिक्षकगण — अनिरुद्ध कुमार शर्मा, सुनयना मिश्रा, शीरी मालिक, प्रवीण कुमार सिन्हा, विभा मिश्रा, पम्मी देवी, नितिन मिश्रा, देवेंद्र कुमार, कविता शर्मा, गरिमा तिवारी, हिमांशु कुमार पांडेय, कुमार राजनार्या, जगदीश प्रसाद, सैय्यद फैजल शाह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments