Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वाहनों की नीलामी में पारदर्शिता की मांग — शाहजहाँपुर के नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र

स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर | 03 नवम्बर 2025

शाहजहाँपुर में चल रही वाहनों की नीलामी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए स्थानीय नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक महोदय को एक शिकायत पत्र सौंपा है। प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है कि विभिन्न थानों में जब्त वाहनों की नीलामी की सूचना प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों — अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान — में प्रकाशित नहीं की जा रही है।

शिकायतकर्ताओं के अनुसार, नीलामी की सूचना केवल स्थानीय छोटे अखबारों में छपवाई जा रही है, जिससे आम जनता को इसकी जानकारी नहीं मिल पाती। परिणामस्वरूप, नीलामी में कम लोग पहुँचते हैं और इससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

नागरिकों ने विशेष रूप से यह भी उल्लेख किया कि थाना रोजा में हाल ही में आयोजित नीलामी में लोगों की संख्या बहुत कम थी, जिससे नीलामी राशि अपेक्षा से काफी कम रही।

इस मामले में नागरिकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजी है।

प्रार्थीगण में शामिल हैं —

  • नफीसा (मो. 9869357078)
  • नाजीर अहमद (मो. 9795119550)
  • फारूक रखवाजी (मो. 8090012245)

इन लोगों ने मांग की है कि भविष्य में सभी थानों में होने वाली वाहनों की नीलामी की जानकारी बड़े दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाए, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सके।


Post a Comment

0 Comments