ब्यूरो चीफ : तशरीफ़ अली, मेरठ ✍️
मेरठ।
जनपद मेरठ में मंगलवार, 07 नवंबर 2025 को मंडलीय उपनिदेशक (पंचायतीराज) मेरठ मंडल के कुशल निर्देशन में जनपद बागपत के प्रधान सचिव एवं पंचायत सहायक (अकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर) के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी पिलाना द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिनमें —
👉 स्वयं के आय के स्रोत (OSR)
👉 ग्राम पंचायत द्वारा स्वयं के स्रोत से राजस्व सृजन
👉 कर एवं गैर-कर स्त्रोत
👉 राजस्व संवर्धन की रणनीतियां
👉 ग्राम विकास में स्वयं के स्रोत से राजस्व का उपयोग
👉 जीपीडीपी, पंचायत पुरस्कार, पंचायत कल्याण कोष, एसडीजी, ई-ग्राम स्वराज, मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना एवं पेमेंट गेटवे जैसे विषय शामिल रहे।
मास्टर ट्रेनर रामेश्वर दयाल, निशा एवं होपेंदर सिंह ने विभिन्न सत्रों में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया और पोर्टल पर ऑनलाइन कार्यों का प्रदर्शन करते हुए तकनीकी जानकारी साझा की।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ फैकल्टी एवं प्रबंधक डॉ. दीपक सिंह (हापुड़) द्वारा किया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियों को पंचायतों की पारदर्शिता और आत्मनिर्भरता को मजबूत करने पर विशेष बल दिया गया।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर के लिए एक प्रभावशाली शीर्षक और सबहेडिंग (ब्रेकिंग स्टाइल या वेब न्यूज हेडलाइन) भी जोड़ दूँ, जैसे डिजिटल मीडिया पर उपयोग होता है?


0 Comments