जनपद : शाहजहाँपुर
सराहनीय कार्य — दिनांक 30.11.2025
श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के पर्यवेक्षण में अपराध नियंत्रण एवं अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खुटार पुलिस टीम को आज बड़ी सफलता प्राप्त हुई।
दिनांक 30.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना खुटार पुलिस टीम द्वारा ग्राम लदूरिया जसवंतपुर के जंगल में झकुना नदी के किनारे से अभियुक्त रंजीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह (उम्र करीब 32 वर्ष) निवासी ग्राम सुजानपुर को अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के अन्य साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयासरत है।
• एक ट्यूब में लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब
• लगभग 5 किलो यूरिया खाद
• शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण (प्लास्टिक बाल्टी, दो पाईप, एक खाली ट्यूब आदि)
• मौके पर लगभग 400 लीटर लहन को नष्ट किया गया
रंजीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह, उम्र लगभग 32 वर्ष
निवासी – ग्राम सुजानपुर, थाना खुटार, जनपद शाहजहाँपुर
मूल निवासी – मो० रुड़की नाई, थाना मंडी गोबिंदगढ़, जनपद फतेहगढ़ साहिब, पंजाब
(सभी का विस्तृत आपराधिक इतिहास संलग्न है, जो कई आबकारी, NDPS, Arms Act एवं IPC की धाराओं से संबंधित है।)
मु0अ0सं0 514/25
धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व धारा 274 बीएनएस, थाना खुटार, शाहजहाँपुर
दिनांक 30.11.2025, समय 12:30 बजे
स्थान – ग्राम लदूरिया जसवंतपुर के जंगल में झकुना नदी के किनारे
यदि आप चाहें तो मैं इसे और छोटा, न्यूज़ रिपोर्टिंग फॉर्मेट, टीवी स्क्रिप्ट, या सोशल मीडिया पोस्ट के रूप में भी बना सकता हूँ।
0 Comments