आज दिनांक 30.11.2025 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली शाहजहाँपुर द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया।
इस पहल के अंतर्गत विगत पाँच वर्षों से सक्रिय/चिन्हित अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर तथा गोकशी से जुड़े व्यक्तियों को थाने पर बुलाया गया, जहाँ उन्हें कानून का कड़ाई से पालन करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए।
थाने पर उपस्थित सभी चिन्हित एवं सक्रिय अपराधियों को—
• भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में शामिल न होने की कड़ी चेतावनी दी गई।
• उन्हें कानूनी दंड, न्यायिक प्रक्रिया एवं संभावित गिरफ्तारी व कठोर दंडात्मक परिणामों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।
• यह भी समझाया गया कि अपराध केवल अपराधी को नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार की सामाजिक व आर्थिक स्थिति को प्रभावित करता है।
अपराधियों ने स्वीकार किया कि अतीत में अपराध करने के कारण उनके परिवारों को मानसिक, सामाजिक और आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। सभी ने भविष्य में किसी भी अवैध गतिविधि से दूर रहने का वचन देते हुए अपराध रोकथाम में पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
0 Comments