शाहजहाँपुर, 05 नवम्बर 2025।
शाहजहाँपुर पुलिस को अपराध नियंत्रण के अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कटरा पुलिस टीम ने लूट की वारदात में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में चल रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत की गई। अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में हुई।
दिनांक 05 नवम्बर 2025 को थाना कटरा पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर मु.अ.सं. 0467/2025 धारा 309(4) के तहत कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को हुजास नांगला पुल के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए —
दिनांक 05.11.2025, समय 03:10 बजे, स्थान — हुजास नांगला पुल से लगभग 20-25 कदम की दूरी पर, थाना कटरा क्षेत्र।
इस सफलता में थाना कटरा पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा —
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
शाहजहाँपुर पुलिस ने पुनः स्पष्ट किया है कि अपराध और अपराधियों के प्रति “शून्य सहिष्णुता” की नीति पर सख्ती से अमल जारी रहेगा।
0 Comments