Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पराली जलाने पर होगी एफआईआर, जिलाधिकारी ने दी सख्त चेतावनी — वोटर लिस्ट और फॉर्मर रजिस्ट्रीकरण में तेज़ी लाने के निर्देश


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर।
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में वोटर लिस्ट, फॉर्मर रजिस्ट्रीकरण एवं पराली प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौजूद रहे।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 4 नवंबर को सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों में बी.एल.ओ. के साथ बूथों पर जाकर घर-घर फॉर्म वितरण कराएं, ताकि मतदाता सूची अद्यतन कार्य समय पर पूरा हो सके।

फॉर्मर रजिस्ट्रीकरण की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराज़गी जताई। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि जिन लेखपालों द्वारा न्यूनतम रजिस्ट्रीकरण किया गया है, उनके खिलाफ धारा 7 के तहत कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी किए जाएं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यदि फॉर्मर रजिस्ट्रीकरण में लापरवाही बरती गई, तो संबंधित लेखपालों के साथ-साथ नायब तहसीलदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक लेखपाल प्रतिदिन कम से कम 10 किसानों का रजिस्ट्रीकरण सुनिश्चित करें।

पराली प्रबंधन पर बात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाई जाए। जो किसान इस कार्य में संलिप्त पाए जाएं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जिन गांवों में पराली जलाने की कोई घटना दर्ज नहीं होगी, उन ग्राम प्रधानों को वह स्वयं सम्मानित करेंगे।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार, नगर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments